FeaturedJamshedpur NewsPoliticsSlider

Jharkhand Congress: कांग्रेस घर-घर पार्टी का एजेंडा और मिशन पहुंचाने के लिए जनवरी में अभियान शुरू करेगी

Ranchi. झारखंड की कांग्रेस इकाई अपने मिशन और एजेंडे को हर घर पहुंचाने के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में राज्यव्यापी अभियान शुरू करेगी. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. यहां एक बैठक के दौरान पार्टी ने राज्य में संगठन को मजबूत करने और संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर का कथित अपमान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का भी फैसला किया.

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, ‘हम पार्टी गतिविधियों पर प्रकाश डालने वाला एक कैलेंडर जारी करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘छह या सात जनवरी को हम एक अभियान शुरू करेंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के मिशन और एजेंडे को फैलाने के लिए घर-घर जाएंगे.’

उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करना था जिन्होंने गठबंधन सरकार को सत्ता में वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत की. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि राज्य में संगठन को मजबूत किया जाएगा. कमलेश ने कहा, ‘हम संविधान की रक्षा के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे. हम संविधान निर्माता का अपमान करने के लिए भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेंगे.’

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now