FeaturedJharkhand NewsNational NewsSlider

Jharkhand: मेडिकल कॉलेजों के लिए चार चरणों में होगी काउंसेलिंग, 14 अगस्त से शुरू हो सकता है रजिस्ट्रेशन

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा की 15 % सीटें 

Ranchi. मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमएमसी) देशभर के मेडिकल कॉलेजों के 15 फीसदी सीटों के लिए इस वर्ष चार चरण में काउंसेलिंग करेगी. नीट यूजी में सफल विद्यार्थी पहले चरण की काउंसेलिंग के लिए 14 से 16 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाने और च्वाइस फिलिंग करने के लिए 20 अगस्त तक का समय मिलेगा. पहले चरण का सीट एलॉटमेंट 21 से 22 अगस्त के बीच होगा. विद्यार्थियों के च्वाइस के आधार पर सीट एलॉटमेंट लेटर 23 अगस्त को जारी होगा. चिह्नित हुए मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों को 24 से 29 अगस्त तक नामांकन पूरी कर रिपोर्टिंग करनी होगी.

च्वाइस फिलिंग के दौरान विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज की सीट फ्रीज, फ्लोट और स्लाइड करने का विकल्प मिलेगा. पहले चरण की काउंसेलिंग के बाद रिक्त सीटों का आकलन 30 से 31 अगस्त तक किया जायेगा. इसके बाद दूसरे चरण की काउंसेलिंग चार से 20 सितंबर तक, तीसरे चरण की काउंसेलिंग 25 सितंबर से 12 अक्तूबर और स्ट्रे वेकेंसी राउंड 16 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक पूरी की जायेगी.

एमएमसी ने झारखंड के मेडिकल कॉलेजों के लिए भी काउंसेलिंग शेड्यूल जारी किया है. ऐसे में जेसीइसीइबी संभवत: 14 अगस्त से पहले चरण की मेडिकल काउंसेलिंग का रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकती है. वहीं, पहले चरण की काउंसेलिंग 21 अगस्त से पांच सितंबर, दूसरे चरण की काउंसेलिंग 11 से 26 सितंबर, तीसरे चरण की काउंसेलिंग तीन से 18 अक्तूबर और स्ट्रे वेकेंसी राउंड 21 से 30 अक्तूबर के बीच पूरी करनी होगी

काउंसेलिंग के दौरान विद्यार्थियों को एमएमसी के अंतर्गत आने वाले देशभर के 706 मेडिकल कॉलेज का च्वाइस मिलेगा. इनमें 386 सरकारी मेडिकल कॉलेजों (20 एम्स संस्थान) में एमबीबीएस की कुल 55648 सीटें हैं. वहीं, 320 निजी मेडिकल कॉलेजों में कुल 50685 एमबीबीएस सीटें तय हैं. च्वाइस फिलिंग के दौरान विद्यार्थी एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग कोर्स का चयन कर सकेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now