
Khunti. खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के पड़ासू गांव में पत्नी ने अपने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर रात की है. दरअसल, पति द्वारा दूसरी शादी करने से नाराज पत्नी ने जलावन लकड़ी के टुकड़े से हमला कर अपने पति की जान ले ली. जानकारी के अनुसार हनुख टोपनो, जो पड़ासू गांव का निवासी था. उसने दो शादियां की थीं. उसकी पहली पत्नी को यह शादी स्वीकार नहीं थी और इसको लेकर दोनों के बीच हमेशा विवाद होते रहते थे.
मंगलवार की रात भी पति-पत्नी के बीच इसी मुद्दे को लेकर जोरदार लड़ाई हुई.गुस्से में आकर पत्नी ने जलावन लकड़ी के टुकड़े से अपने पति पर कई बार वार किए, जिससे घटनास्थल पर ही हनुख की मौत हो गई. हत्या की सूचना मिलने पर बुधवार दोपहर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने यह पुष्टि की कि हनुख की हत्या उसकी पत्नी ने की। घटना के बाद से पत्नी फरार हो गई है. पुलिस ने आरोपित पत्नी की तलाश शुरू कर दी है.