झारखंड में चल रहा अनाज कालाबाजारीयो का सिंडिकेट ! गरीबों का अनाज पदाधिकारियों और कालाबाजारियों के पेट में ?
आए दिन झारखंड के किसी न किसी कोने से गरीबों की अनाज नहीं मिलने की समाचार की सुर्खियां बनी रहती है। एजीएम, डीएसडी ,पदाधिकारी, और अवैध खाद्यान्न की कालाबाजारीयो का एक मजबूत सिंडिकेट राज्य में चलने की चर्चा है । पूर्व खाद्य आपूर्ति सेक्रेटरी महावीर प्रसाद द्वारा भी एक इंटरव्यू में बताया गया था कि राज्य में कालाबाजारीओं का एक मजबूत सिंडिकेट चल रहा है। जमशेदपुर सहित कोल्हान की सरायकेला ,चाईबासा में कई बार अवैध खाद्यान्न कालाबाजारी के समाचार मिल रहे हैं और कई लोगों पर एफ आई आर किया जा रहा है फिर भी इसके बावजूद अवैध खाद्यान्न कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। डीएसडी के पास दलाल हमेशा गोदामों की इर्द-गिर्द ही नजर आते हैं। डीएसओ के अनुसार एजीएम की अनुपस्थिति में गोदामों से अनाज नहीं उठा सकते हैं परंतु यहां देखा जाता है अधिकतर एजीएम की अनुपस्थिति में लगातार हमेशा गोदाम से खाद्यान्नों का उठाव होते रहता है। कभी कभार अधिकारियों द्वारा इस पर रोक भी लगाई जाती है परंतु कुछ दिनों के बाद यथास्थिति पुनः बरकरार हो जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपूर्ति विभाग मे कालाबाजारीयो का बड़े पैमाने पर सिंडिकेट काम कर रहा है। चर्चा है कि इन्हें रक्षा कवच के तौर पर आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों सहित खाकी, खादी का भी संरक्षण प्राप्त है। माफियाओं द्वारा गरीबों की अनाज को दोनों हाथ से खुलेआम बाजारों में बेच रहे हैं। चौकिय नहीं देखिए कैसे पदाधिकारी कभी कभार करवाई कर अवैध कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की बातें कहते हैं। एजीएम, डीएसडी ,और गोदामों की इर्द-गिर्द घूमने वाले दलाल की गठजोड़ के मामले को लेकर संवाददाता ने जब राज्य खाद्य आपूर्ति सचिव श्रीमती हिमानी पांडे से संपर्क करने का प्रयास किया परंतु समाचार लिखे जाने तक संपर्क नहीं हो पाया ।
ए के मिश्र