Crime NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand Police को बड़ी सफलता, PLFI के दो लाख के इनामी जोनल कमांडर गिरफ्तार, एक कारबाइन, एक पिस्टल, 11 कारतूस बरामद, 51 मामलों में था फरार

Ranchi. रांची पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के जोनल कमांडर सह झारखंड स्टेट कमेटी के दो लाख के इनामी सदस्य कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार किया है. मैक्लुस्कीगंज थाना अंतर्गत नकटा पहाड़ से हरहु बसरिया जाने वाली कच्ची सड़क के पास स्थित जंगल से उसे गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर एक कारबाईन, एक मैगजीन लगा पिस्टल, 11 कारतूस, एक मोबाइल और तीन कंबल बरामद किया गया है. वह पकड़े जाने के बाद फिर से पुलिस को धक्का देकर रस्सा छुड़ा कर भागने का प्रयास कर रहा था. उसी क्रम में वह पथरीला गड्ढा में गिर गया, जिससे वह चोटिल हो गया. उसे पकड़ने के बाद पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया है.

डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो लाख का इनामी पीएलएफआइ का जोनल कमांडर कृष्णा यादव 51 मामले में फरार था. सूचना मिली थी कि कृष्णा यादव अपने दस्ता सदस्यों के साथ लोहरदगा जिला के कुडू के धोबीघाट में है. सूचना पर पुलिस टीम वहां छापेमारी करने गयी थी. परंतु कुछ देर पूर्व वहां से कृष्णा यादव जा चुका था.

आगे सूचना मिली कि वह अपने सदस्यों के साथ मैक्लुस्कीगंज थाना अंतर्गत नकटा पहाड़ से हरहु बसरिया जाने वाली कच्ची सड़क के पास जंगल में दो अन्य दस्ता सदस्यों के साथ छुपा है तथा किसी नक्सल घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा है. वहां छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि नकटा पहाड़ और चंदवा थाना क्षेत्र के सीमा के बीच जंगल में बने नाला के पास उसने छिपाकर रखा है तथा उसी क्षेत्र में उसके दस्ता के सदस्य भी रहते हैं. उसके बताये अनुसार उक्त क्षेत्र में पुलिस बल उसे लेकर छापेमारी कर रही थी कि इस बीच वह पुलिस को धक्का देते हुए रस्सा छुड़ाकर भागने लगा. इस क्रम में पथरीला गड्डा में गिरने से वह चोटिल हो गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now