Ranchi. झारखंड में जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) को महज एक सीट डुमरी पर जीत के साथ संतोष करना पड़ा. जबकि, पार्टी 71 सीटों पर चुनाव लड़ी. डुमरी से जयराम महतो को 94,496 मत मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी झामुमो की बेबी देवी को 10945 मतों से हराया. बेबी देवी (पति स्व जगरनाथ महतो) को 83,551 मत मिले. तीसरे नंबर पर आजसू पार्टी की यशोदा देवी (35,890 वोट) रहीं. वहीं, नोटा को 3,319 वोट पड़े. जयराम महतो ने बेरमो से भी चुनाव लड़ा, जहां उन्हें कांग्रेस के कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने 29,375 बातों से हराया. जयराम वहां 60,871 वोट लाकर दूसरे नंबर पर रहे. भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी रही.
Related tags :