Ranchi.झारखंड में फिर से हेमंत सरकार के सत्ता संभालते ही जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट तैयार करने के काम में तेजी आ गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जेएसएससी इस परीक्षा रिजल्ट जारी कर देगा. इसके जरिए सचिवालय सहायक समेत स्नातक स्तर के 2025 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके अलावा अलग-अलग विभागों में 49,417 विभिन्न पदों पर भी नियुक्ति होनी है.
उधर, जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाकर परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है. भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा भी बनाया था. कहा था कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है। 21 और 22 सितंबर को सीजीएल परीक्षा राज्य के 823 केंद्रों पर हुई थी.
इसमें तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस मांग को खारिज कर दिया है.