Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Keenan Stadium: रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन झारखंड ने छत्तीसगढ़ की पहली पारी 230 रन पर समेटी, इशान किशन ने गेंदबाजी में आजमाया हाथ

Jamshedpur. उत्कर्ष सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत झारखंड टीम ने कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में खेले जा रहे चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन छत्तीसगढ़ की पहली पारी को 230 रन पर समेट दिया. झारखंड के गेंदबाज उत्कर्ष सिंह ने 19.3 ओवर में 50 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिये, जबकि आदित्य सिंह को दो विकेट मिला. छत्तीसगढ़ की ओर से अनुज तिवारी ने अच्छी बल्लेबाजी की.

उन्होंने दो छक्के एवं नौ चौके की मदद से नाबाद 99 रन की पारी खेली. आशुतोष ने 43 रन, संजीत देसाई ने 35 रन और एकनाथ ने 29 रन बनाये. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 11 बना लिये थे. क्रीज पर सूरज (नाबाद 4 रन) और शरणदीप सिंह (नाबाद 7 रन) हैं. भारतीय टीम में वापसी के प्रयास में जुटे इशान किशन का खेल देखने के लिए अच्छी संख्या में दर्शक कीनन पहुंचे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now