Chandil/Chakradharpur.झारखंड राज्य के जनक दिशोम गुरू शिबू सोरेन का 81 वां जन्मदिन उनके ससुराल चांडिल में 10 पांउड तीन फीट लंबाई व दो फीट चौडाई का केक काटकर मनाया गया. पूर्व सांसद सुनील महतो के जंयती पर तस्वीर मे माल्यार्पण कर मनाया गया. इस दौरान ईचागढ की विधायक सविता महतो व सीएम के मामा गुरुचरण किस्कू संयुक्त रूप से केक काटा.चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष शनिवार को झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाया गया. साथ ही सांसद सुनील महतो की जयंती पर श्रद्धांजलि दी गयी. दिशोम गुरु के जन्मदिन पर केक काटा गया. मौके पर झामुमो नेता रामलाल मुंडा ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाया गया. सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि गुरुजी के बताये रास्ते पर चलकर झारखंड को और आगे बढ़ायें.

Share.

Join Laharchakra Group

Exit mobile version