FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Kolhan University : अवकाश कैलेंडर जारी‎, ‎20 दिनों की होगी गर्मी छुट्टी‎, 86 दिन बंद रहेंगे विवि व कॉलेज

जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय ने वर्ष 2025 का अवकाश कैलेंडर ‎जारी कर दिया है. पूरे साल में लगभग 86 ‎इिनों की छुट्टी रहेगी. हालांकि इसमें से 12 त्योहार ऐसे दिन हैं, जो संडे को हैं. ऐसे में अगर रविवार को निकाल दें तो 74 दिन का अवकाश इस बार विवि में है. सबसे लंबी 20 दिनों ‎की छुट्टी गर्मी की होगी, जब विवि और‎ कॉलेज बंद रहेंगे. यह छुट्टी 1 से 20 जून ‎तक होगी. इसके बाद 12 दिनों की छुट्टी ‎शरद ऋतु की 18 से 29 अक्टूबर तक ‎होगी, जिसमें दीपावली और छठ महापर्व का‎ भी अवकाश शामिल है.

7 इिनों की छुट्टी ‎क्रिसमस/सर्दी की 25 से 31 दिसंबर तक ‎होगी. 6 इिनों के लिए कॉलेज और ‎विवि दुर्गापूजा व गांधी जयंती को लेकर बंद‎ रहेंगे. यह छुट्टी 28 सितंबर से 3 अक्टूबर‎ तक होगी. इसी तरह होली में तीन दिन ‎13-15 मार्च तक संस्थान बंद रहेंगे. वहीं‎ दो-दो दिन सरहुल की 1-2 अप्रैल, मुहर्रम में ‎6-7 जुलाई और करमा पूजा की 3-4 ‎सितंबर की छुट्टी होगी. विवि ने स्पष्ट कर ‎दिया है कि 7 प्रतिबंधित अवकाशों में से‎ केवल 5 ही मिलेंगे. वहीं मुस्लिम त्योहारों के‎ अवकाश की तिथि में चांद के दृष्टिगोचर होने के‎ अनुसार बदलाव किए जा सकेंगे. केयू में इस बार जिउतिया, टूसू, हूल दिवस जैसे पर्व पर अवकाश नहीं रहेगा. जहां राज्य के दूसरे विवि में टूसू पर 16 जनवरी को अवकाश है, वहीं केयू में नहीं है.

अवकाश‎

गुरु गोविंद सिंह जयंती, मकर संक्रांति, सोहराय, ‎नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, गणतंत्र दिवस, बसंत‎पंचमी, मागे परब, संत रविदास जयंती, ‎शब-ए-बरात, महाशिवरात्री, रमजान का अंतिम ‎शुक्रवार, ईद-उल-फितर, रामनवमी, महावीर जयंती, ‎अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे, ईस्टर मंडे, मजदूर ‎दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, रथ यात्रा, सावन का ‎अंतिम सोमवार, रक्षाबंधन, विश्व आदिवासी दिवस,‎ स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश ‎चतुर्थी, मनसा पूजा, तीज, ‎ईद-मिलाद-उन-नबी, शिक्षक दिवस, अनंत ‎चतुर्दशी, विश्वकर्मा पूजा, महालया, कलश‎ स्थापना, गुरुनानक ‎जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, बिरसा जयंती व झारखंड ‎स्थापना दिवस.‎

शीतकालीन अवकाश

कोल्हान विवि में एक बार फिर से शीतकालीन अवकाश रहेगा. पिछले वर्ष राजभवन ने इस अवकाश को समाप्त कर दिया था. इसी वजह से 25 दिसंबर को छोड़कर शेक्ष अन्य दिन कक्षाएं संचालित हुईं. हालांकि इसका शिक्षक लगातार विरोध करते हुए अवकाश की मांग कर रहे थे. इसे देखते हुए राजभवन ने एक बार फिर से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में 25 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश की अनुमति दी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now