लातेहार.सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव के निकट शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर यात्री बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. इस घटना में 10 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं.
घायलों में लातेहार निवासी नीतू कुमारी, ललिता मिंज, देवलाल राम , फैजान अंसारी, रीता देवी, निक्कू कुमार, बालूमाथ निवासी रितु कुमारी ,परी कुमारी और लोहरदगा निवासी मेराज मियां आदि शामिल हैं. इनमें मिराज मियां तथा दो अन्य यात्रियों की स्थिति गंभीर है . सभी घायलों का इलाज लातेहार सदर अस्पताल में किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार लातेहार से हजारीबाग की ओर पम्मी यात्री बस जा रही थी.इसी दौरान उदयपुरा से थोड़ी दूर पहले सामने से आ रही ट्रक और बस में सीधी टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस और ट्रक दोनों के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बस में सवार सभी यात्री गाड़ी में ही फंस गए. बाद में उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसके बाद अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो और थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बस का पिछला दरवाजा तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. वही जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया . इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और यातायात को भी सुचारू कर दिया गया है.