Jamshedpur..टाटा स्टील के कोक प्लांट के बैटरी नंबर 7 के क्लोजर को लेकर मैनपावर को लेकर जिच उत्पन्न हो गया है. बैटरी नंबर 7 के मैनपावर और क्लोजर को लेकर गुरुवार को मैनेजमेंट और यूनियन के बीच वार्ता हुई. इस वार्ता में मैनेजमेंट की ओर से चीफ एचआरबीपी और वेलनेस ऑफिसर मुकेश अग्रवाल, हेड एचआर दिनेश अग्रवाल और यूनियन की ओर से टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, एरिया के पदाधिकारी उपाध्यक्ष राजीव चौधरी और सहायक सचिव अजय चौधरी के अलावा कमेटी मेंबर आरसी झा, दीप राज रजक, शशिभूषण पिंगुआ, संजय पांडेय, मनोरंजन कुमार, यूके झा, एसएन शर्मा मौजूद थे. इस दौरान यूनियन की ओर से दलील दी गयी कि पहले भी बैटरी बंद हुए है. लेकिन पहले जब भी बैटरी बंद हुआ है, उसके कर्मचारियों को पहले खाली हुए दूसरे एरिया के वेकेंसी को भरने दिया जाता है,
जब वेकेंसी नहीं होती है तब सरप्लस पुल में भेजा जाता था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इस बार भी यहीं प्रोसेस अपनाया जाये. जहां आंशिक तौर पर कर्मचारियों पर असर पड़ रहा है, उनकी गणना को लेकर मैनेजमेंट और यूनियन के लोगों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद तय हुआ कि नये सिरे से संख्या पर एक्सरसाइज होगा. तीसरा मुद्दा यह रहा कि सरप्लस जो लोग होंगे, उनका सेलेक्शन का प्रोसेस अपनाया जाना चाहिए यानी जूनियर को पहले और सीनियर को बाद में सरप्लस पुल में डाला जायेगा.
इसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ और तय हुआ कि एक बार फिर से सारे कमेटी मेंबर और विभागीय हेड और चीफ के स्तर पर वार्ता होगी, जिसके बाद मैनपावर पर फैसला होगा. लेकिन मैनेजमेंट ने दो टूक कह दिया कि बैटरी 7 को हर हाल में बंद किया जायेगा. इस पर जब लोकल स्तर पर वार्ता होगी, तब जाकर ऊपर लेवल में बातचीत कर कर्मचारियों पर फैसला लिया जायेगा.