Slider

मानगो नगर निगम में अधिकारी के मिलीभगत से सरकारी राजस्व की बंदरबांट:- विकास सिंह

समता नगर में मानगो नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे प्राक्कलन के विपरीत नाली को साक्ष्य छुपाने हेतु जांच से पहले तोड़ा जा रहा । मानगो नगर निगम के द्वारा समता नगर में सरकारी राशि का लूटपाट कर बंदरबांट करने हेतु नाली का निर्माण कराया जा रहा था lयह वैसा स्थान है जहां किसी ने अपना मकान नहीं बनाया है, ना ही नाली की आवश्यकता है l लोग अपनी जमीन लेकर छोडे हुए है l ऊंची पहुंच रहने के कारण इनका नाली नगर निगम के द्वारा विधायक निधि से पास कर दिया गया है। आबादी के नहीं रहने के कारण संवेदक और नगर निगम के कनीय अभियंता नंदू कुमार के द्वारा खुलेआम घोटाला किया जा रहा था। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो नाली निर्माण से संबंधित लोग दबंगई और पैरवी की बात करने लगे । स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को इसकी सूचना दी । मौके में पहुंचकर भाजपा नेता विकास सिंह ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को पूरी जानकारी दि या साथ ही नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय को मामले से अवगत कराया और जांच करने की बात कही। जांच की बात सुनते ही अपनी चोरी को छुपाने हेतु आनन-फानन में नाली को तोड़ कर साक्ष्य छुपाने का काम नगर निगम के अभियंता नंदू कुमार के द्वारा किया जाने लगा। भाजपा नेता विकास सिंह ने मांग किया की उपायुक्त पहले कमेटी बनाकर नाली की जांच करवाएं नाली की अगर गुणवत्ता प्राक्कलन के अनुसार नहीं है तब नाली तोड़कर दूसरी नाली बनवाया जाए, अगर प्राक्कलन के अनुसार नाली नहीं बनाई गई है तो सरकारी पैसे के घोटाला करने वाले इसमें संलिप्त लोगों पर उचित करवाई करें । जांच के पहले साक्ष्य छुपाने के लिए नाली को तोड़ना सघन अपराध है

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now