Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Mithilesh Thakur’s defeat : गढ़वा सीट पर जीत नहीं दोहरा सके मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सत्येंद्रनाथ तिवारी जीते

Gadwa. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी ने राज्य के मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को 16772 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. सत्येंद्रनाथ तिवारी को कुल 131361 मत प्राप्त हुए. जबकि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को 114589 मत प्राप्त हुए. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी के बीच आमने-सामने का मुकाबला देखने को मिला. यहां से कोई भी अन्य प्रत्याशी तीसरा कोण बनाने में सफल नहीं हो सका. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से कुल 20 प्रत्याशी मैदान में थे, इनमें से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सह 18 सालों तक विधायक रहे गिरिनाथ सिंह को तीसरा कोण मानकर राजनीतिक विशेषज्ञ चल रहे थे. इसके अलावा राजनीतिक विशेषज्ञों को अनुमान था कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी एवं ऑल इंडिया मजलिसे एतेहादुल मुस्लेमीन को भी सम्मानजनक मत प्राप्त होंगे. लेकिन इनमें से कोई भी प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में भी सफल नहीं हुआ.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now