Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand: अफीम की खेती के खिलाफ अभियान में तेजी लाएं अफसर, गृह सचिव और डीजीपी ने दिया निर्देश, चौका में पांच एकड़ में अफीम की खेती नष्ट की

Ranchi.झारखंड की गृह सचिव वंदना दादेल और पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों से अफीम की खेती के खिलाफ चल रहे अभियान में तेजी लाने और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने को कहा. अधिकारियों ने कहा कि झारखंड पुलिस पिछले कुछ दिनों से अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चला रही है और पलामू तथा खूंटी समेत विभिन्न जिलों में सैकड़ों एकड़ भूमि पर लगे अफीम के पौधों को नष्ट किया गया है.

दादेल और गुप्ता ने मंगलवार को चतरा का दौरा किया और चार जिलों चतरा, हजारीबाग, लातेहार और रांची के पुलिस, वन, कृषि और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभियान की समीक्षा के लिए बैठक की. दादेल ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जहां भी अफीम की खेती दिखे, उसे संबंधित विभागों के साथ समन्वय करके नष्ट कर दिया जाए. गुप्ता ने कहा कि अफीम की खेती में शामिल लोगों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा, बड़ी मछलियों को पकड़ने की जरूरत है. अफीम तस्करी के जरिए बड़ी संपत्ति अर्जित करने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी.

”पुलिस ने पांच एकड़ अफीम की खेती को किया नष्ट चौका.

चौका थाना के गुटीउली व लापाइबेड़ा गांव के जंगल के बीच एसडीओ विकास राय, एसडीपीओ अरविंद सिन्हा ने चौका थाना पुलिस एवं एसएसबी मातकमडीह कंपनी कमांडर के साथ मिलकर पांच एकड़ में अफीम की खेती को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी रोकने के लिए की गयी. इस दौरान बताया गया कि भविष्य में भी पुलिस प्रशासन द्वारा पोस्तो और अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. संलिप्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now