आनंद मार्ग के शिविर में 40 चयनित मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन 19 मार्च को पूर्णिमा नेत्रालय में होगा, पटमदा में आनंद मार्ग ने पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए ग्रामीणों के बीच बांटे गए 1,000 ( एक हजार)पौधे
वैश्विक महामारी कोरोना काल के समय भारत सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 14 मार्च 2021 को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक, स्थान: स्थान -जिओ ऑफिस बिल्डिंग,लावा, स्टेट बैंक के बगल में ,मेन रोड पटमदा (नियर ब्लॉक कॉलोनी,पटमदा) लगभग 140 लोगों की आंखों की जांच हुई सभी पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए भाग लेने वाले लोगों के अलावा ग्रामीणों के बीच लावा ,पोकलाबेड़ा ,गाड़ीग्राम कमारडीह , जला, पाथरर्डीह ,पटमदा बस्ती गांव के लोगों के बीच अपने पसंद से लोगों के बीच आनंद मार्ग की महिला सन्यासिनी अवधूति आनंदचित्रप्रभा आचार्या के हाथों लगभग 1,000 (एक हजार)पौधा आनंद मार्ग की ओर से वितरित किया गया, औषधीय पौधा ,सीता अशोक ,आंवला ,कटहल ,अमरूद ,शम्मी ,तुलसी,जामुन, पपीता तथा अन्य तरह के पौधे जिसमें 40मोतियाबिंद के रोगी चयनित हुए जिनका ऑपरेशन 19मार्च 2021 को पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया में किया जाएगा एवं लेंस लगाया जाएगा
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पांडू महतो, शिवकुमार दादा, इंदु देवी, कार्तिक महतो, भक्ति प्रधान योगेश जी , सुनील आनंद एवं अन्य लोगों ने भी भाग लिया