Jamshedpur NewsNational NewsSlider

PM MODI IN TATANAGAR : डीसी-एसएसपी ने टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण कर बनाया रोड मैप

जमशेदपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर 2024 को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को डीसी अनन्य मित्तल एवं एसएसपी किशोर कौशल  ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया. यहां कार्यक्रम आयोजन को लेकर एक-एक बिंदू की समीक्षा की गयी. दोनों अधिकारियों ने रेलवे के एआरएम,स्टेशन डायरेक्टर के साथ कार्यक्रम स्थल से लेकर लोगों के बैठने और आने-जाने के इंतजाम पर जाना. इस दौरान एक घंटे तक दोनों अधिकारी सुरक्षा टीम के साथ स्टेशन पर मौजूद रहे.

डीसी व एसएसपी ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक छोर से दूसरे छोर तक पीएम कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्थल व सुरक्षा बिंदू कानिरीक्षण किया. इस दौरान आगुंतकों के आने-जाने के रास्ते को भी देखा गया. पार्किंग स्थल पर डिस्प्ले लगाकर आम लोगों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी.

वहीं स्टेशन परिसर के भीतर वीवीआईपी के आने-जाने को लेकर सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा अधिकारियों ने की. मालूम हो कि 15 सितरंब को पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेनों को टाटानगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री की प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने चार सितंबर बुधवार को पूरे लाव-लश्कर के साथ  टाटानगर का दौरा किया था. जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने यह स्पष्ट किया कि अब तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है.

जीएम के अनुसार फिलहाल दो वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करने की सूचना है जो टाटानगर होकर चलेंगी. इसमें टाटा–पटना वंदेभारत है जो चांडिल पुरुलिया के रास्ते जायेगी. वहीं दूसरी ट्रेन टाटा -ब्राहापुर वंदेभारत एक्सप्रेस है जो ओडिशा को चलेगी. उन्होंने बताया कि देवघर से वाराणसी के लिए शुरू होने वाले तीसरे वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य प्रस्तावित ट्रेनों को प्रधानमंत्री टाटानगर के कार्यक्रम से ऑनलाइन हरी झंडी दिखा सकते हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now