दीपावली,काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, वारंटियों की गिरफ्तारी और अपराधियों पर नकेल कसने हेतु एसपी ने दिया आदेश
सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस इन दिनों विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट मोड पर रहते हुए सक्रिय है। दीपावली काली पूजा छठ पर्व को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि हर हाल में विधि व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। सभी वारंटीओं को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं अपराधियों पर नकेल कसने का सख्त निर्देश दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा बातचीत के दौरान संवाददाता को बताया कि आम जनता की सुरक्षा और शांति कायम रखना ही हमारा लक्ष्य है। दीपावली,काली पूजा एवं छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बस्ती बढ़ा दी गई है। छठ पूजा के दौरान सभी छठ घाटों एवं सभी चौक चौराहे पर पुलिस जवान और पदाधिकारी वर्दी और सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे। बाइकर्स गैंग एवं असामाजिक तत्वो तथा मनचलों पर भी हमारी टीम की निगाहें रहेगी । विधि व्यवस्था बनाए रखने में सभी आम जनता की सहभागिता जरूरी है कहीं भी गलती होता देख तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दें, सहयोग करें l
उक्त बातें पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सहयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाए।
वही पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनता से अच्छे से व्यवहार करें और उनकी फरियाद सुने।
वही एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि घटित घटनाओं मे 80-90% मामले का उद्भेदन कर लिया गया है,शेष बचे मामले को लेकर टीम बनाई गई है ।जिसके लिए लगातार छापामारी और कार्रवाई की जा रही है ।पुलिस प्रशासन की चौकसी और निगरानी से अपराधिक घटनाओं में कमी आई है और अपराध की ग्राफ भी गिरा है।
आम जनता सूचना दे,सूचनाओं पर हर हाल में करवाई होगी और नाम पता गुप्त रहेंगे।अपराध और अवैध कारोबार पर हमारी पूर्ण रूप से निगाहें हैं।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम जनता की उम्मीद और भरोसे पर सदैव खरा उतरने के लिए प्रयासरत हैं और उनकी उम्मीदों और भरोसे को कायम रखेंगे ।
ए के मिश्र