Saraikala. झारखंड पुलिस एसोसिएशन शाखा सरायकेला का आम चुनाव रविवार को दुगनी पुलिस लाइन में सदस्यों की उपस्थिति में हुआ. इसमें अध्यक्ष पुआनि दिलीप खलको, सचिव सअनि कुमुद प्रसाद राणा, उपाध्यक्ष सअनि रामनाथ बानरा, कोषाध्यक्ष सअनि अशोक शर्मा, संयुक्त सचिव सअनि राकेश पांडेय को निर्विरोध चुन लिया गया. सभी पदों पर एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन किया था. इस मौके पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी मोती लाल, सहायक चुनाव पदाधिकारी जितेन्द्र किंडो व अंगद सिंह उपस्थित थे.
Related tags :