Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Potka Election Result 2024 Live : पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को निकली आगे, JMM के संजीव दे रहे टक्कर, जानें पल-पल का अपडेट

जमशेदपुर: झारखंड की बहुचर्चित पोटका विधानसभा क्षेत्र में संजीव सरदार को इस बार बीजेपी के मीरा मुंडा से कड़ी टक्कर मिल रही है. इस सीट से संजीव सरदार ने 2019 में जीत हासिल की थी और अब लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने लिए चुनाव मैदान में हैं. यहां भाजपा से मीरा मुंडा दूसरे राउंड में संजीव सरदार से काफी आगे निकल चुकी थी. यह बढ़त लगातार बनी हुई है. पांचवे राउंड तक मीरा मुंडा को 35073 जबकि संजीव सरदार को 15072 मत

वर्ष 2024 में पोटका विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 3.11लाख थी, जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.52 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 1.59 लाख थी. इस सीट के लिए 13 नवंबर को मतदान में करीब 73.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.यहां से 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें बीजेपी की मीरा मुंडा, जेएमएम के संजीव सरदार और जेएलकेएम के भागीरथी हांसदा के अलावा सात निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

पोटका में बीजेपी-जेएमएम का रहा है दबदबा

पोटका विधानसभा सीट पर बीजेपी और जेएमएम का दबदबा रहा है. अलग झारखंड राज्य गठन के बाद बीजेपी की मेनका सरदार को यहां से तीन बार जीत मिली, वहीं जेएमएम प्रत्याशी को भी दो बार जीत मिली. वर्ष 2019 के चुनाव में भी जेएमएम उम्मीदवार ने जीत हासिल की.
पोटका में विधानसभा सीट के प्रमुख कैंडिडेट

मीरा मुंडाः पोटका विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरीं मीरा मुंडा पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं. मीरा मुंडा लगातार कई वर्षों से सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ी हैं. लेकिन पहली बार चुनाव लड़ रही मीरा मुंडा के कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

संजीव सरदारः जेएमएम उम्मीदवार संजीव सरदार ने वर्ष 2019 में भी बीजेपी टिकट पर पोटका से जीत हासिल की थी. वो लगातार दूसरी बार चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं.

विधानसभा आम निर्वाचन 2024
46- पोटका
मतगणना अपडेट राउंड- 5/21
———————————-

1. मीरा मुंडा, भारतीय जनता पार्टी – 35073
2. संजीव सरदार, जेएमएम- 15072
3. बिजन सरदार, SUCI Communist- 95
4. भागीरथ हांसदा, JLKM – 185
5. महीन सरदार, भारत आदिवासी पार्टी- 189
6. राम चन्द्र टुडू, राईट टू रिकॉल पार्टी – 52
7. सलमा हांसदा, झारखण्ड पीपुल्स पार्टी- 47
8. सुरधु माझी, अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया- 70
9. कांदोमनी भूमिज, निर्दलीय- 52
10. चन्द्राय माहली, निर्दलीय-29
11. धनंजय सिंह, निर्दलीय- 37
12. महेंद्र मुर्मू, निर्दलीय- 46
13. लव कुमार सरदार, निर्दलीय- 68
14. सिरमा देवगम, निर्दलीय- 79
15. सुनीता मुर्मू, निर्दलीय- 179
16. सुबोध सिंह सरदार, निर्दलीय- 179
17. नोटा- 526

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now