FeaturedNational NewsPoliticsSlider

Pravasi Bharatiya Express: प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’को दिखायी हरी झंडी, आठ राज्यों की करायेगी सैर, पटना और गया भी जायेगी

Bhubaneswar. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ को गुरुवार को हरी झंडी दिखायी. दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन ने सफर शुरू किया. यह ट्रेन प्रवासी भारतीयों को तीन सप्ताह तक देश के आठ राज्यों के कई पर्यटक और धार्मिक स्थलों की यात्रा करायेगी. इस ट्रेन में एक बार में 156 लोग सफर कर सकेंगे. ट्रेन पर्यटकों को अयोध्या में राम मंदिर, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, सरयू आरती के दर्शन करायेगी. पर्यटक पटना में बुद्धा स्मृति पार्क और पटना साहिब गुरुद्वारा के अलावा गया के विरुपच मंदिर, महाबोधि मंदिर और 80 फीट ऊंची बुद्ध की मूर्ति के भी दर्शन करेंगे.

मुश्किल में मोदी सरकार हमेशा आपके साथ

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतवंशियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं कि विदेश में मुश्किल समय में नरेंद्र मोदी सरकार उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने कहा कि देश के विकास में प्रवासी समुदाय की भूमिका बहुत बड़ी है क्योंकि वे भारत और उन देशों के बीच सेतु का काम करते हैं जहां वे रहते हैं.

विश्व सभ्यता में भारत का योगदान उल्लेखनीय त्रिनिदाद एवं टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू ने कहा कि भारत और यहां के लोगों ने विश्व के विकास में महानतम योगदान दिया है. प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ऐसी नागरिक सभ्यता वाला पहला देश है जिसने अंकगणितीय गणनाओं में शून्य (0) का उपयोग किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now