- ग्रामीणों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए मौके पर भराया गया फॉर्म, सड़क-बिजली की समस्या को लेकर भी जिला प्रशासन संवेदनशील
जमशेदपुर. उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी बोड़ाम प्रखण्ड के सुदूर दलमा पहाड़ के पास बसे बोंटा पंचायत अंतर्गत कोकादसा गांव का निरीक्षण किया .इस दौरान गांव में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति से अवगत हुए साथ ही छूटे हुए पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया वहीं मौके पर ही सर्वजन पेंशन योजना, झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मनरेगा, कृषि, बागवानी व पशुपालन की योजनायें, डोभा निर्माण आदि के फॉर्म भी ग्रामीणों से भराया गया.गांव में किसी के पास चार चक्का नहीं होने के कारण पात्र लोगों से सीएमईजीपी का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया ताकि आकस्मिक स्थिति में जरूरत पड़ने पर लोगों को आवागमन में आसानी हो .
निरीक्षण के क्रम में परियोजना निदेशक द्वारा गांव में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया.बच्चों के पठन पाठन व उनकी उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मेन्यू अनुसार मिड डे मील मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली साथ ही पूरी व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त किया.इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी तथा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.
सुदूर में गांव होने के कारण परियोजना निदेशक आईटीडीए बाइक से प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ पहुंचे थे.उन्होने मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं की भी जानकारी ली.बिजली और सड़क को लेकर ग्रामीणों की मांग पर उन्होने बताया कि गांव में बिजली पहुंचाने का कार्य तीर्व गति से चल रहा है, जगह-जगह पोल गिर चुके हैं, दो महीने के भीतर बिजली की सुविधा बहाल करने का जिला प्रशासन का प्रयास है.वहीं सड़क को लेकर लेकर उन्होने बताया कि जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के संज्ञान में है, इसपर भी जल्द यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी .