Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Pushpak Train Incident: “चायवाले” ने फैलायी थी पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह, अब तक 13 की मौत, 10 यात्री अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे

Jalganw. महाराष्ट्र के जलगांव में 22 जनवरी को लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के 23 यात्रियों को दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंद दिया. हादसे में अब तक 13 की मौत हो चुकी है, जबकि 10 घायलों का इलाज जलगांव के सिविल अस्पताल में चल रहा है. घटना के दौरान ट्रेन में मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने की अफवाह सबसे पहले एक चायवाले ने फैलाई थी, जिसे जनरल डिब्बे में सफर कर रहे उधल कुमार और विजय कुमार ने सुना. दोनों घबराकर चलती ट्रेन से ट्रैक पर कूद गए. इसके बाद किसी ने चेन पुलिंग की और कुछ अन्य पैसेंजर्स भी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए.

अफवाह के बाद ट्रेन में अफरातफरी का माहौल था. लोग जान बचाने के लिए ट्रेन से निकलने की कोशिश में थे. कुछ लोग ट्रैक पर कूदे तो कुछ लोगों ने दूसरे दरवाजे से छलांग लगाई जहां ट्रैक नहीं था. चश्मदीद के मुताबिक अगर ट्रैक की ओर ही बाकी लोग भागते तो हादसा और बड़ा हो सकता था.

जलगांव कलेक्टरेट ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले 13 में से 10 लोगों की पहचान हो गई है. 3 की पहचान की जा रही है. कर्नाटक एक्सप्रेस से कटने के बाद कई लोगों की बॉडी टुकडों में बंट गई थी. रेस्क्यू टीम और आसपास के लोगों ने चादरों में इन टुकड़ों को इकट्ठा किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now