FeaturedJamshedpur NewsSlider

जमशेदपुर : टाटा स्टील के हेड कारपोरेट कम्यूनिकेशन का पद संभालेंगे राजेश राजन

जमशेदपुर. टाटा स्टील में हेड कारपोरेट कम्यूनिकेशन झारखंड का पद फिलहाल राजेश राजन संभालेंगे. रुना राजीव कुमार के इस्तीफा देने के बाद से खाली पद पर शुक्रवार को राजेश राजन की पदस्थापन का सरकुलर जारी किया गया है. राजेश राजन वर्तमान में टाटा स्टील में रॉ मैटेरियल के हेड का काम देख रहे हैं. उन्हें कारपोरेट कम्यूनिकेशन का भी प्रभार दिया गया है. वे चीफ कारपोरेट कम्यूनिकेशन को रिपोर्ट करेंगे और जमशेदपुर से ही कामकाज देखेंगे.

यह पदस्थापन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कारपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी के आदेश से किया गया है. इसी तरह चीफ इंजीनियरिंग सर्विसेज व प्रोजेक्ट निर्मल कांति भट्टाचार्जी 1 अप्रैल को 38 साल की सेवा के बाद रिटायर हो रहे है. उनकी जगह चीफ प्रोसेसिंग व लॉजिस्टिक नारायण शर्मा को चीफ इंजीनियरिंग सर्विसेज व प्रोजेक्ट के पद पर पदस्थापित कर दिया गया है.

वहीं 1 जनवरी से प्रवीण कुमार पुगलिया को हेड इंप्रूवमेंट इनिशिएटिव के पद से हटाकर प्रोमोशन देते हुए जोड़ा व खुदबुंद का चीफ प्रोसेसिंग व लॉजिस्टिक बना दिया गया है. दूसरी ओर, हेड एक्सपटोर् प्लानिंग व डाक्यूमेंटेशन सौमित्र सिंह का तबादला कर उन्हें हेड कंटेनर मैनेजमेंट पोर्ट सर्विसेज व कंटेनर मैनेजमेंट बनाया गया है. वहीं, टाटा स्टील फाउंडेशन में वीपी सीएस के ऑफिस में पदस्थापित केशव कुमार रंजन को प्रमोशन देते हुए आइएल 3 स्तर का अधिकारी बना दिया गया है. वे अब तक आइएल 4 स्तर के अधिकारी थे. 1 जनवरी से ही टाटा स्टील फाउंडेशन में पदस्थापित आइएल 4 स्तर के अधिकारी कौशिक दास को आइएएल 3 स्तर पर प्रोमोशन दिया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now