Ranchi. रांची में मंगलवार की सुबह घने कोहरे के परिणामस्वरूप दृश्यता कम होने के कारण एक उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया जबकि तीन अन्य उड़ानों के परिचालन में देरी हुई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे के आस-पास सुबह 9.30 बजे तक दृश्यता का स्तर एक हजार मीटर से कम था. बिरसा मुंडा हवाई अड्डे के निदेशक आर आर मौर्य ने कहा, ‘‘खराब दृश्यता के कारण एक उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया जबकि अन्य उड़ानें सुबह 9.30 बजे तक आसमान में ही चक्कर लगाती रहीं. दृश्यता एक हजार मीटर से कम थी.
हवाई अड्डे पर प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे तक पांच उड़ानों का आगमन और प्रस्थान होता है.निदेशक आर आर मौर्य ने कहा, ‘ केवल कोलकाता-रांची उड़ान ही पहुंची, जबकि तीन अन्य उड़ानें ऊपर आकाश में ही चक्कर लगाती रहीं. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को सुबह कोहरा और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. एक अधिकारी ने बताया कि विमान के उतरने के लिए न्यूनतम दृश्यता 1,200 मीटर होनी चाहिए.