FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Republic Day Parade: कस्तूरबा विद्यालय पटमदा की छात्राओं ने बैंड में इस्टर्न जोन में दूसरा स्थान प्राप्त किया, अब गणतंत्र दिवस परेड में लेंगी भाग

Jamshedpur. गुवाहाटी में आयोजित जोनल स्तरीय बैंड प्रतियोगिता 2024-25 में पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा स्थित पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. गुवाहाटी विश्वविद्यालय खेल मैदान में रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में बैंड बजाकर छात्राओं ने इस्टर्न जोन में दूसरा स्थान प्राप्त किया. टीम को 10 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. अब पटमदा टीम को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.

साथ ही कस्तूरबा की छात्राओं को दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा. विद्यालय के बैंड कोच अनीश कुमार और शिक्षिका सारो हांसदा ने बताया कि टीम में 26 छात्राएं शामिल हैं. सभी ने इससे पहले जिला और राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया था. जोनल स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उपायुक्त अनन्य मित्तल के साथ ही झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अधिकारियों व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं को बधाई दी है.

पार्वती महतो, आशालता महतो, पिंकी कुंभकार, कल्याणी महतो, ममता महतो, बासंती महतो, वर्षा रानी मांझी, बासंती महतो, साधना महतो, रूपाली टुडू, सुभद्रा कर्मकार, प्रमिला महतो, रूंपा महतो, कल्पना टुडू, कविता महतो, उषा रानी सोरेन, पूजा रानी महतो, पूजा महतो, ईपील हांसदा, पल्लवी महतो, रिया महतो, छाया महतो, आशा महतो, वर्णाली मांझी, सुकुरमनी सोरेन और मंगली महतो

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now