Bihar News

Road Accident: स्कार्पियो व हाईवा में टक्कर, छह लोगों की मौत, सभी बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे बाढ़

  • बख्तियारपुर-बिहारशरीफ सड़क मार्ग के निर्माणाधीन फोरलेन पर हुआ सड़क हादसा, कई जख्मी

Patna. पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर-बिहारशरीफ सड़क मार्ग के निर्माणाधीन फोरलेन पर हुये सड़क हादसे में मंगलवार को सुबह छह लोगों की मौत हो गयी तथा पांच घायल हो गये.

बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ-2) अभिषेक सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर हुए इस हादसे के बारे में बताया कि एक स्कॉर्पियो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुल छह लोगों की मृत्यु हो गयी है. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए पांच लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.

उन्होंने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि सड़क के किनारे खडे एक हाईवा वाहन को, नवादा जिला की तरफ से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक साक्ष्यों व अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार घटना की जांच और अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में छह लोगों की जान जाने पर शोक जताया तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now