Crime NewsFeaturedJamshedpur NewsPoliticsSlider

Saryu Rai Visit Mango: मानगो पुल पर पहुंचे विधायक सरयू राय, बोले, 11 बजे दिन के बाद नो इंट्री खोलने से लग रहा जाम, पुलिस बल की भी कमी, नो इंट्री का समय रात 11 से सुबह 5 बजे तक करने की दी सलाह

Jamshedpur. मानगो पुल पर हर दिन लग रहे जाम की वजह जानने शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय सुबह में मानगो पुल पर पहुंचे. उन्होंने पुल और उससे लगे इलाकों का निरीक्षण किया. सरयू राय ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि 11 बजे दिन के बाद जो नो इंट्री खुलती है, उसके बाद वाहन भारी संख्या में टिमकेन (साकची) गोलचक्कर से निकलते हैं. वहां से गाड़ियों को पार कराते हैं, तो इधर की गाड़ियों को रोकते हैं. इससे फिर से जाम लग जाता है.

श्री राय ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या टिमकेन गोलचक्कर है. अभी जो फ्लाइओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, इसके बन जाने के बाद भी मानगो में जाम की समस्या जस की तस रहेगी. मानगो में विधायक सरयू राय ने पाया कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल नहीं हैं. सुबह में तो केवल अवर निरीक्षक स्तर के दो अधिकारी थे. दोपहर बाद वहां केवल दो कांस्टेबल उपस्थित थे. यह व्यवस्था अपर्याप्त है. श्री राय ने कहा कि वहां दिन के समय में पुलिस अधिकारियों के साथ कम से कम चार कांस्टेबल मानगो चौक पर तैनात रहने चाहिए. श्री राय दौरा के बाद यह निष्कर्ष पर पहुंचे कि नो इंट्री के समय में परिवर्तन किया जाये. दिन में किसी भी भारी वाहन को मानगो चौक और टिमकेन गोलचक्कर से गुजरने की इजाजत न दी जाये. यदि जरूरी हो तो रात 11 से 5 के बीच ही नो इंट्री को खोली जाये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now