Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Seraikela Police: सरायकेला-खरसावां पुलिस का अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ी कार्रवाई, आठ थाना से विभिन्न मामलों में 16 वारंटियों व अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Seraikela . सरायकेला-खरसावां पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को जिला पुलिस द्वारा एस ड्राइव अभियान चलाया गया इस दौरान जिला के विभिन्न मामलों में 16 वारंटियों व अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि जिला के आठ थाना से 16 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये सभी एनडीपीएस एक्ट, पोक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य अपराध से जुड़े हुए थे. उन्होंने बताया कि गम्हरिया थाना से विकास हेंब्रमउर्फ विकास मांझी, आरआईटी थाना से विकास पासवान, सरायकेला थाना से दिलिप महतो, ईचागढ से फोरेन महतो, चांडिल से जयप्रकाश सिंह, कांड्रा थाना से बारूद मंडल, कपाली से सुफी नजम, मो हसीम अंसारी, मो शमशेर अली, शाहजहां अंसारी उर्फ विक्की, आदित्यपुर थाना से सुमित मुखी,आकाश मुखी,विकास जोगी, गोलु कुमार सिंह,आदर्श कुमार, विकास राय शामिल हैं. एसपी ने बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now