Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Seraikella-kharsawan: इचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन हाईवा अवैध बालू जप्त ! हेमंत सिंह और सोमेन महतो के अवैध बालू सिंडिकेट को तोड़ पाएंगे अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी व इचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे ?

सरायकेला-खरसावां जिले के इचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आज रात लगभग 9.30 बजे बीच तीन हाईवा बालू पकड़ाने की चर्चा है.

सूत्र बताते हैं कि चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी एवं इचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे की मुस्तैदी से तीन हाईवा अवैध बालू पकड़ा गया है.
सूत्रों की माने तो किसी सोमेन महतो द्वारा उक्त अवैध बालू को लोड कराया गया था एवं चालान हेमंत सिंह का दिखाया जा रहा था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुरूप 4-5 पूर्व में भी सोमेन महतो पर सरकारी कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया था.

हेमंत सिंह के बारे में चर्चा है कि स्टॉकिस्ट हेमंत सिंह का चालान चतरा का रहता है, जबकि चतरा से कोई बालू नहीं आता है.

स्थानीय लोग बताते हैं की इनके द्वारा चतरा के बजाय लोकल बालू का उत्खनन कर उसे चतरा के चालान पर बेचा जाता है,जो जांच का विषय है.

पूर्व के मामले में सोमेन महतो पर कार्रवाई न होने से इनका मनोबल बढ़ने की चर्चा है.

इन लोगों के द्वारा दिन के बजाय रात के दौरान अवैध बालू का परिचालन एवं कारोबार किए जाने की सूचना पुलिस-प्रशासन को बराबर मिल रही थी, जिसके आलोक में उपरोक्त करवाई की खबर आ रही है.

इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है.

अब देखना है कि जिला प्रशासन सोमेन महतो और हेमंत सिंह के द्वारा चतरा के चालान पर बालू का अवैध कारोबार की सूचना पर क्या कार्रवाई करती है!

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now