सरायकेला-खरसावां जिला में नहीं रुक रहा अवैध बालू का उत्खनन ,जिला खनन पदाधिकारी सनी कुमार पर भी हो चुके हैं सरायकेला थाने में मामले दर्ज
सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस कप्तान ,जिला खनन पदाधिकारी ,टास्क फोर्स एवं स्थानीय थाना के लाख चाहने के बावजूद भी नहीं रुक रहे हैं जिले में अवैध बालू का उत्खनन l
जिला के नए एसपी से आम जनता की उम्मीद जगी थी कि अवैध कारोबार पर अंकुश लगेंगे lवहीं नए थानेदार को जिस तरह के लोगों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया और उम्मीद बांध बैठे की क्षेत्र में अवैध कारोबार पर अंकुश लगेंगे परंतु ठीक उसके उल्टे नजर आ रहे हैं lअवैध कारोबार जिले में बेखौफ हो रहे हैंl
जिले में बालू उत्खनन अवैध कार्य को रोकने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया गया हैl स्थानीय प्रशासन भी रोकने के लिए लगा हुआ है, जिला खनन पदाधिकारी सनी कुमार भी रोकने के लिए और कहने के लिए प्रयासरत हैं परंतु आम जनता के अनुसार सभी दिखावटी प्रयास कर रहे हैंl अवैध बालू का उत्खनन रात के अंधेरे में तो होता ही है परंतु दिन के उजाले में भी सुबह 5:00 बजे से ही चालू हो जाता हैl अवैध बालू उत्खनन का कार्य जिसे प्रशासन जब चाहे सीसीटीवी कैमरा ( मिश्रा ट्रेड सेंटर टीचर ट्रेनिंग मोड सिनेमा हॉल के पास के ) में देख सकते हैंl अगर मुस्तैदी से निगरानी करें और जांच करें तो प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां सरपट बालू लेकर दौड़ती नजर आएगीl भले ही प्रशासन अपने आप को पीठ थपथपा ले कि अवैध कारोबार रोकने में सफल हैं lपरंतु आम जनता की निगाहों में बिल्कुल असफल हैं l सरायकेला खरसावां न्यायालय के आदेश पर सरायकेला थाना में खनन पदाधिकारी के विरुद्ध मामले भी दर्ज किए गए हैंl ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती हैl
बालू अवैध उत्खनन का कार्य गौरी घाट ,छपडा, असंगी, आदित्यपुर, जयप्रकाश उद्यान सहित गम्हरिया, आदित्यपुर ,आर आईटी थाना क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में खुलेआम अवैध उत्खनन कार्य जारी है। है। सारे प्रशासनिक पदाधिकारियों को धता बताते हुए बालू माफिया प्रशासन पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं ।देखना यह है कि जिला खनन पदाधिकारी कब नींद से जागते हैं और स्थानीय एवं जिला प्रशासन कब करवाई करते हैं या यूं ही बालू माफिया अपनी ताल ठोकते रहेंगे l इस पूरे अवैध कारोबार को लेकर संवाददाता ने जब डीजीपी से संपर्क करने का प्रयास किया परंतु संपर्क नहीं हो सका
ए के मिश्र