Seraikela. सरायकेला जिला समाहरणालय के समीप शनिवार को रांची से आ रही शाहीन बस की हाइवा से टक्कर हो गयी. घटना में बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गये. हाइवा का चालक घायल हो गया. घटना दोपहर 1.30 बजे की है.
जानें कैसे हुआ हादसा
शाहीन बस रांची से कुचाई के दलभंगा जा रही थी. सरायकेला जिला समाहरणालय के समीप पीछे से आ रहे हाइवा ओवरटेक करने के चक्कर में बस से टकराते हुए पोल में टकरा गया. हादसे में हाइवा बस को 100 मीटर तक घसीटते ले गया. दुर्घटना में हाइवा का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. सड़क से हाइवा व बस दोनों खेत में उतर गये.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवा चालक नवीन कामगार की पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर चालक को इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले गये. घटना में दोनों वाहनों के चालकों ने सूझबूझ दिखायी, जिससे किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची है. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है.