Crime NewsJharkhand NewsSlider

थाना में नर्तकियों के साथ शराब पार्टी कर रहे थानाध्यक्ष, एएसआइ गिरफ्तार

मशरक. उत्पाद थाना में शराब पार्टी व नर्तकियों के साथ नाच गाना का कार्यक्रम कर रहे थानाध्यक्ष, उत्पाद थाना में नियुक्त एएसआइ व एक सिपाही को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि मशरक थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय उत्पादन थाने में कुछ पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शराब पार्टी व नाच गाना का कार्यक्रम कर रहे हैं. जिसके बाद छापेमारी करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एएसआइ कुंदन कुमार व सिपाही संतोष कुमार को हिरासत में लिया गया.

हिरासत में लेने के बाद एएसआइ कुंदन कुमार और सिपाही संतोष कुमार के शराब पीने की पुष्टि भी की गयी. छापेमारी के क्रम में पुलिस पदाधिकारी व सिपाही के पास से व उनके कमरे से कुल पांच अंग्रेजी शराब की बोतल भी बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि इस संबंध में उत्पाद थाना के छह पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी के क्रम में मौके से कुछ पुलिसकर्मी फरार हो गये. जिनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि पूर्व में भी इन सभी के द्वारा थाना पर नर्तकियों को लाकर डांस कराया जाता था और शराब पार्टी की जाती थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now