Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chandil Accident: मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरकर चिलगु स्कूल से लौट रहा था छात्र, वाहन ने रौंदा, एमजीएम अस्पताल में मौत

Chandil.सरायकेला-खरसावां के चांडिल थाना अंतर्गत भादुडीह पंचायत हारुडीह गांव का रहने वाला युवक को वाहन ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम की है, वहीं मृतक के दादा सोनाराम माझी ने बताया कि उनका पोता इस वर्ष 10वीं की परीक्षा देने वाला था. उसके लिए वह चिलगू स्कूल फॉर्म भरने गया था, जहां से लौटते समय उसे चिलगू के अमला कटिंग काली मंदिर के सामने वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. मृतक का नाम मार्शल है.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एमजीएम अस्पताल लेकर आयी, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. देर रात पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी, जहां शुक्रवार सुबह परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now