Jamshedpur. ‘नव वर्ष का जश्न इस बार खास होनेवाला है. इस बार आप टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में चार नए तेंदुए के साथ पांच तेंदुओं को देख सकेंगे. बटरफ्लाई पार्क भी बनकर तैयार है. नए साल का जश्न मनाने के लिए टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (जू) आने वाले पर्यटकों को चार नए तेंदुए का दीदार करायेगा. नागपुर के महाराजबाग चिड़ियाघर से चार तेंदुओं (दो मादा-दो नर) को लाया गया है. इनके बाड़े का नए तरीके से निर्माण हो रहा है. बाड़े में ग्लास व्यू (ग्लास की दीवार) से लोग तेंदुए का दीदार कर सकेंगे. फिलहाल सभी तेंदुओं को अभी पिंजड़े में ही रखा गया है.
मालूम हो कि 2022 में जू में आए बाढ़ से एक तेंदुआ (मिथुन) की मौत हो गई थी. इसके बाद से जू में सिर्फ एक ही तेंदुआ रह गया था. अब चार नए मेहमानों के आने से तेंदुओं की संख्या पांच हो गई है. इसके अलावा शेर और बाघ के बाड़े को भी नए तरीके से बनाया जा रहा है, यहां भी ग्लास व्यू होगा.
Tata Steel Zoological Park: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क नये साल के लिए तैयार, चार नए तेंदुए का कर सकेंगे दीदार, बटरफ्लाई पार्क भी तैयार, जानें और नया क्या है
Related tags :