Jamshedpur. सोनारी थाना अंतर्गत साई मंदिर के पास शुक्रवार की शाम अतिक्रमण हटाने पहुंची टाटा स्टील लैंड विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया. इस घटना में टाटा स्टील लैड विभाग के अधिकारी के साथ पहुंचे होमगार्ड के चार जवान घायल हो गये. घायलों में होमगार्ड जवान पिंटू कुमार, रौशन कुमार, श्रवण कुमार और गुलशन कुमार भारती शामिल हैं. पथराव के बाद होमगार्ड जवान और टाटा स्टील लैंड विभाग की टीम घटनास्थल से चली गयी. इसके बाद घायलों का इलाज टीएमएच में कराया. घायल होमगार्ड जवानों के अनुसार वे लोग टाटा स्टील लैंड विभाग की टीम के साथ सोनारी साईं मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने गये थे. इसी बीच स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया. पथराव की घटना पर सोनारी थानेदार ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. टाटा स्टील लैड विभाग द्वारा भी अतिक्रमण हटाने की सूचना नहीं दी गयी थी.
Tata Steel की टीम Sonari में गयी थी अतिक्रमण हटाने, लोगों ने कर दिया पथराव, हमले में चार जवान घायल
Related tags :