FeaturedJamshedpur NewsSlider

Tatanagar Station: टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 4 मार्च तक बंद, CGPC ने दी चेतावनी, हफ्तेभर में ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ तो प्लेटफॉर्म पर देंगे धरना

  • जम्मूतवी एक्सप्रेस को टाटानगर से रोजाना चलाने की मांग की, टाटानगर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक अभिषेक सिंघल को सौंपा ज्ञापन

Jamshedpur. टाटा-अमृतसर के बीच चलने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को कुहासा की वजह से अगले साल मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसे लेकर CGPC के प्रतिनिधियों ने विरोध जताया. CGPC के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंच कर टाटानगर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक अभिषेक सिंघल को ज्ञापन सौंपा और हफ्ते भर के अंदर इस ट्रेन को चालू कराने को कहा. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को रद्द किये जाने से पंजाब एवं अन्य कई स्थानों पर आने-जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 2023 में भी इस ट्रेन को दो माह के लिए बंद किया गया था. टाटानगर स्टेशन पर रेल मंत्री ने सीजीपीसी को भरोसा दिया था कि ट्रेन बंद नहीं होगी, लेकिन इसे फिर बंद कर दिया गया. सीजीपीसी की मांग को यदि रेलवे ने सप्ताह भर के अंदर पूरा नहीं की, तो टाटानगर स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही जम्मूतवी एक्सप्रेस को टाटानगर से रोजाना चलाने की मांग की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now