FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tigress Zeenat: 28 दिन बाद भी ओडिशा वन विभाग की पकड़ से दूर बाघिन ‘जीनत’, अब चाकुलिया से बंगाल के जंगल में घुसी

Chakulia.ओडिशा के सिमलीपाल से भागी बाघिन जीनत अब चाकुलिया वन क्षेत्र से निकल कर शुक्रवार की सुबह पश्चिम बंगाल के जंगल में पहुंच गयी. पिछले 11 दिनों से बाघिन चाकुलिया के जंगल में विचरण कर रही थी. 24 नवंबर को सिमलीपाल टाइगर रिजर्व से बाघिन भाग निकली थी. जो गुड़ाबांदा के रास्ते चाकुलिया में प्रवेश कर गयी. चाकुलिया में 11 दिनों तक रहने के बाद शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के जंगल में प्रवेश कर गयी. पिछले 28 दिनों से ओड़िसा वाइल्डलाइफ की टीम बाघिन जीनत के पीछे-पीछे घूम रही है.

बाघिन एवं ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग लगातार तत्पर है. जब से सिमलीपाल से बाघिन निकली है तब से लेकर आज तक में बाघिन ने गुरुवार की रात सबसे लंबी दूरी तय की. पिछ्ले कई दिनों से बाघिन का लोकेशन महज 1 से 2 किलोमीटर के बीच ही दिखाई पड़ रहा था. परंतु गुरुवार की रात अचानक बाघिन की गति में तेजी आयी और उसने लगभग 30-35 किलोमीटर की दूरी तय कर चाकुलिया वन क्षेत्र स्थित घाघरा पाकुड़ियाशोल के घने जंगलों को पार कर शिमलापाल जंगल में घुस गयी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now