Automobile News

Toyota Land Cruiser : टोयोटा कि यह गाड़ी Fortuner का भी है बाप ! जाने कीमत और फीचर्स

Toyota Land Cruiser

Toyota Land Cruiser : टोयोटा की फॉर्च्यूनर भारत में एक अलग रुतबा रखता है | आज हर कोई इस गाड़ी को खरीदना चाहता है | इस गाड़ी को अपने भौकाली लुक और जबरदस्त इंजन के लिए जाना जाता है | लेकिन क्या आप जानते हैं टोयोटा के पास फॉर्च्यूनर से भी तगड़ी गाड़ी Toyota Land Cruiser 300 है | जो फॉर्च्यूनर के चार गुनी अधिक कीमत में आती है | इस गाड़ी में आपको फॉर्च्यूनर से अधिक फीचर्स और जबरदस्त इंजन मिलता है | इस आर्टिकल में हमने Toyota Land Cruiser 300 की कीमत और फीचर्स के बारे में बताया है |

Toyota Land Cruiser फीचर्स

टोयोटा की इस गाड़ी में आपको कुछ बेहतरीन और तगड़े फीचर्स मिलता है जो इसे लग्जरी और एडवांस बनती है | इसमें आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, पावर स्टीयरिंग , वेंटिलेटेड सीट्स, वैनिटी मिरर, लूमोस सपोर्ट, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, 12- इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले ,वायरलेस फोन चार्जिंग, 14 स्पीकर और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं |

Toyota Land Cruiser इंजन और परफॉर्मेंस

टोयोटा किया गाड़ी अपने तगड़े इंजन परफॉर्मेंस की वजह से जानी जाती है | इसमें आपको 3346 cc का 6 -सिलेंडर,F33A-FTV इंजन मिलता है | जो इस गाड़ी को 304.41bhp@4000rpm का पावर और 700Nm@1600-2600rpm का टॉर्क जेनरेट करती है | इस गाड़ी में आपको 10- स्पीड गियर बॉक्स के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है | यह गाड़ी फोर व्हील ड्राइव के साथ आती है |

इस गाड़ी में आपको 11 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है | इस गाड़ी के टॉप स्पीड 145 किलोमीटर की है | यह गाड़ी 110 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है |

Toyota Land Cruiser सेफ्टी फीचर्स

यह गाड़ी सुरक्षा के हिसाब से भी काफी बेहतरीन है | इसमें आपको एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, 10- एयरबैग, डे नाइट व्यू मिरर ,सीट बेल्ट वार्निंग, ट्रेक्शन कंट्रोल ,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ,एंटी थेफ्ट डिवाइस ,360 व्यू कैमरा और ग्लोबल NCAP सेफ्टी 5 Star रेटिंग के साथ आती है |

Toyota Land Cruiser कीमत

टोयोटा की इस गाड़ी की कीमत 2.47 करोड़ रुपए में देखने को मिलेगी | इस गाड़ी को आप अपने नजदीकी टोयोटा के शोरूम पर जाकर खरीद सकते हैं |

Also Read :

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now