Jamshedpur. दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा डिवीजन में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर दो ट्रेनों को रद्द, तीन को शॉर्ट टर्मिनेट व एक को डायवर्ट करने का फैसला किया है. रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक आद्रा-आसनसोल-आद्रा (08643-08644) ट्रेन 23 और 28 दिसंबर को रद्द रहेगी. आद्रा-मिदनापुर-आद्रा (08680-08679) ट्रेन 27 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू (03594-03593) को 24, 26 और 29 दिसंबर, टाटानगर-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू (08174-08652) को 23, 24, 26 व 28 दिसंबर और खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ( 18035-18036) को 29 दिसंबर को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. टाटानगर हटिया एक्सप्रेस को 27 दिसंबर को चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलाया जायेगा.
Train Cancell:आद्रा-आसनसोल व मिदनापुर रद्द, टाटा-हटिया चलेगी बदले हुए मार्ग से, निर्माण कार्य को लेकर रेलवे ने लिया फैसला
Related tags :