Ranchi. यात्री टिकट को लेकर परेशान हैं, पर ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला नहीं थम रहा है. रांची रेल मंडल में विकास कार्यों को लेकर 25 जनवरी को दो जोड़ी व 30 जनवरी को तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी. ब्लॉक के कारण दो ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जायेगा. रेलवे ने यह जानकारी दी है. महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों को अब रद्द भी किया जा रहा है. रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, पुरी नयी दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 28 जनवरी और 2 फरवरी को रद्द कर दिया गया है.
इसी तरह आनंद विहार टर्मिनल से पुरी जाने वाली ट्रेन 29 जनररी और जम्मू तवी से संबलपुर जाने वाली ट्रेन को 28 जनवरी को रद्द किया गया है. सात ट्रेनों को रिशिड्यूल कया गया है. नयी दिल्ली रांची को 30 जनवरी को 4.45 मिनट, आनंद विहारी टर्मिनल से पुरी तक के ट्रेन को 30 जनवरी को 6 घंटे, जम्मूतवी टाटा ट्रेन को 29 जनवरी को 6 घंटे, नयी दिल्ली रांची ट्रेन को 3 फरवरी को 4.45 मिनट, जम्मूतवी टाटा ट्रेन को 3 फरवरी को 6 घंटे, आनंदविहार संतरागाछी ट्रेन को 4 फरवरी को 4 घंटे और नयी दिल्ली रांची ट्रेन को4 घंटे के लिए रिशिड्यूल किया गया है.