FeaturedJamshedpur NewsSlider

Trishul Mahotsav : भारत सेवाश्रम संघ के त्रिशूल महोत्सव का समापन, यात्रा निकालकर दोमुहानी घाट सोनारी में कराया गया त्रिशूल स्नान

Jamshedpur. भारत सेवाश्रम संघ की ओर से सोमवार को यात्रा निकालकर दोमुहानी घाट सोनारी में त्रिशूल स्नान कराया गया. इसके साथ तीन दिवसीय त्रिशूल महोत्सव का समापन हो गया. आश्रम से साधु-संतों ने अपराह्न तीन बजे स्वामी प्रणवानंदजी महाराज के चित्र के साथ यात्रा निकाली, जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए नदी घाट पहुंची. घाट पर विधि-विधान के साथ अस्त्र-शस्त्र को स्नान कराया गया. स्वामी प्रणवानंदजी महाराज के चित्र का अभिषेक हुआ. अपराह्न करीब पांच बजे आश्रम लौटकर यात्रा पूरी हो गयी, जहां स्वामी प्रणवानंदजी महाराज की प्रतिमा की आरती उतारी गयी. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. यात्रा में स्वामी मुक्तानंद महाराज, स्वामी श्रीधर महाराज, स्वामी गोकुलानंद महाराज, स्वामी विक्रमानंद महाराज, स्वामी अनुभवानंद महाराज व अन्य शामिल हुए. इसे सफल बनाने में संघ के सभी सदस्यों का योगदान रहा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now