FeaturedJamshedpur NewsSlider

Tata Steel Golf Championship का खिताब वीर अहलावत ने जीता, टीवी नरेंद्रन ने 45 लाख रुपये की सौंपी इनामी राशि

Jamshedpur. टाटा स्टील गोल्फ टूर चैंपियनशिप का खिताब गुरुग्राम के वीर अहलावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत लिया है. रविवार को बेल्डीह गोल्फ कोर्स में खेले गये अंतिम राउंड के मुकाबले में वीर अहलावत और अमरदीप मलिक के बीच बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. टाटा स्टील ओपन गोल्फ के इतिहास में पहली बार चैंपियन का फैसला प्ले ऑफ के जरिये हुआ. विजेता को 45 लाख रुपये की इनामी राशि दी गयी. रनर अप रहे अमरदीप मलिक को 30 लाख रुपये मिले.

रविवार को बेल्डीह में हुए एक बेहद दिलचस्प मुकाबले में वीर अहलावत (67-68-68-64) ने दूसरे प्लेऑफ होल पर अमरदीप मलिक (67-64-71-65) को हराया. जब दोनों खिलाड़ी 72 होल के नियमित अंतराल पर 17-अंडर 267 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर बराबरी पर थे. श्रीलंका के एन थंगराजा (67) ने 16-अंडर 268 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. चंडीगढ़ के युवराज संधू (67) और दो बार के टूर चैंपियनशिप विजेता पुणे के उदयन माने (70) 14-अंडर 270 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर रहे. भारतीय स्टार और दो बार के टूर चैंपियनशिप विजेता गगनजीत भुल्लर (69) ने 10-अंडर 274 के स्कोर के साथ नौवां स्थान हासिल किया. विजेताओं को टाटा स्टील के एमडी व सीइओ टीवी नरेंद्रन ने पुरस्कृत किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now