लातेहार.जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के बारी रामपुर गांव में लेवी वसूलने आये नक्सलियों की ग्रामीण और मजदूरों ने जमकर धुनाई कर दी. इस घटना में एक नक्सली की मौत हो गई . मृत नक्सली की पहचान अभय उर्फ किशोर नायक के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग सात की संख्या में उग्रवादी हथियार के साथ ईंट भट्ठों से रंगदारी वसूलने रामपुर गांव गए थे. यहां एक भट्ठा में रंगदारी को लेकर नक्सलियों ने संचालक और मजदूरों के साथ मारपीट कर दी. इससे मजदूर आक्रोशित हो गए और नक्सलियों से भिड़ गए.

मजदूरों के उग्र रूप को देखकर नक्सली फायरिंग कर भागने लगे. परंतु मजदूर और ग्रामीणों ने तीन नक्सलियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी. इधर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को भी दी. जिसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और नक्सलियों को अपने कब्जे में ले लिया.

पुलिस ने घायल उग्रवादी अभय नायक को चंदवा अस्पताल में भर्ती कराया परंतु इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के संबंध में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि रंगदारी मांगने गए नक्सलियों के द्वारा मजदूर और भट्ठा संचालक के साथ मारपीट करने से मजदूर नाराज हो गए थे. एसपी ने कहा कि मृत नक्सली के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Share.

Join Laharchakra Group

Exit mobile version