Jamshedpur. जमशेदपुर में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा. सुबह धुंध और उसके बाद बारिश से लोगों की जिंदगी ठहर सी गयी थी. सर्द हवाओं से दिनभर लोग घरों में दुबके रहे. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सामान्य दिनों की अपेक्षा दुकानें भी कम खुली हुई थीं. बाजार में फुटपाथ दुकानदारों की संख्या भी कम थी. सुबह नौ से 10 बजे के बीच बारिश का असर सबसे ज्यादा दिखा. इस कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी कम हो गयी थी. बंगाल की खाड़ी से आये पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को जमशेदपुर सहित राज्य के कई जिलों में दिखा.
बारिश और धुंध के कारण जनजीवन भी प्रभावित रहा. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि बुधवार से मौसम साफ हो जायेगा. इसके बाद अगले कुछ दिनों तक पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेसि की गिरावट हो सकती है. इससे ठंड का एहसास ज्यादा होगा. उत्तर भारत में कई स्थानों पर बर्फ भी गिरी है. इसका असर भी मैदानी इलाकों में दिखेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने झारखंड के कई हिस्सों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
ठंड में स्कूली बच्चों को हुई परेशानी
सुबह में कोहरा व सर्द हवाओं के बीच सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जानेवाले बच्चों को हुई. वहीं, अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल व बस स्टॉप पर छोड़ने में परेशानी हुई. मौसम में बदलाव होने से सामान्य फ्लू वाले मरीजों की संख्या बढ़ गयी है.