Slider

अंचल कार्यालय और थाना से टूटी उम्मीद ? सीएम से मिलेगा ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडलl! 

अंचल कार्यालय और थाना से टूटी उम्मीद  ?सीएम से मिलेगा ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडलl!


सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया अंचल अंतर्गत आदित्यपुर थाना के जमालपुर मौजा इन दिनों सरकारी जमीन को घेरने की सुर्खियां बटोर रहा है। भू माफियाओं के कारनामे उजागर होने पर करवाई के नाम पर स्थानीय प्रशासन द्वारा लीपापोती कर अपना उल्लू सीधा करने की सभी फिराक में लग जाते हैंl जांच के नाम पर खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। जमालपुर ,सतवानी में सरकारी जमीन धेर कर ग्रामीणों का रास्ता बंद करने का विरोध करने पर राजेश सिंह पत्नी सुनीता सिंह एवं नागेंद्र सिंह पर जमालपुर सतवानी निवासी अखिलेश तिवारी ,साला सोनू मिश्रा, भतीजा राहुल मिश्रा एवं बड़े भाई द्वारा रड से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया ।जिससे कई गंभीर रूप से कई जख्मी हो गए। सुनीता देवी का सोने का चेन भी छीन लिया गया ।

चौकीए नहीं कुछ दिन पहले ही इसी मौजा के सरकारी जमीन खाता संख्या 57 के लगभग सभी प्लॉटों का का लगभग 3 एकड़ 18 डिसमिल सरकारी जमीन अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है परंतु मामले को लीपापोती करने के लिए एक बार मापी कर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि इसी मौजा में अखिलेश तिवारी द्वारा सरकारी जमीन घेरकर ग्रामीणों का रास्ता बंद करने का मामला प्रकाश में आया है। अखिलेश तिवारी द्वारा संवाददाता को बताया गया कि मेरा कोई गलती नहीं है। थाना पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा संवाददाता को बताया कि थाना और अंचल कार्यालय से अब हम लोगों का उम्मीद टूट गया है। अब माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर भू माफियाओं और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से हो रहे सरकारी जमीन की अतिक्रमण रोकने और रास्ता खुलवाने की मांग करेंगे।
ए के मिश्र।

Share on Social Media