Crime NewsNational NewsSlider

Big Action on Naxal: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल की बड़ी कार्रवाई, एक इनामी समेत सुकमा जिले में 13 नक्सली गिरफ्तार

Sukma. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग स्थानों से एक इनामी नक्सली समेत 13 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुकरम गांव के करीब छह नक्सलियों को तथा तिम्मापुरम गांव के जंगलों से सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को चिंतलनार थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला बल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में मुकरम गांव की ओर रवाना किया गया था. दल जब मुकरम नाला के करीब था तब छह नक्सली वहां से भागने लगे. बाद में सुरक्षाबलों ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया.

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में मड़कम बाजीराव (50) के सिर पर एक लाख रूपए का इनाम है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह 13 दिसंबर को सुरक्षाबलों के एक अन्य दल को चिंतलनार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलनपाड़ शिविर से तिम्मापुरम गांव की ओर रवाना किया गया था. दल जब तिम्मापुरम गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सली वहां से भागने लगे. बाद में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर सात नक्सलियों को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now