- सीएम कल प्रभात तारा मैदान में 1500 टीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे
रांची. स्कूल- कॉलेज के छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नाराजगी जताते हुए कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ को अधिकारियों से पूछताछ करने व कार्रवाई करने को कहा है. सरायकेला से जुड़े मामले में मंत्री दीपक बिरुआ ने जिला कल्याण पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर जवाब देने का कहा है. आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा मामले की मॉनिटरिंग करेंगे.

मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह मामला तब आया जब संजय कुमार महतो ने चार छात्रों के लंबित छात्रवृत्ति का मामला सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट कर बताया. ई-कल्याण वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर लिखा कि मैं सरायकेला का हूं. मेरा बीएड सत्र 2019-21 था. मैं बीएड की परीक्षा पास भी कर गया. लेकिन, राशि का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. जबकि रांची के उन छात्रों का भुगतान हो गया जो कॉलेज में मेरे साथ थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा के सरकारी कार्यालयों में पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा की जा रही वसूली को भी गंभीरता से लिया है. उन्होंने चतरा के डीसी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री 12 जुलाई को 1500 टीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. दोपहर 12.30 बजे प्रभात तारा मैदान धुर्वा में आयोजित समारोह में शिक्षकों को नियुक्ति दिया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम तय हुआ था. मुख्यमंत्री हेमंत सोने ने जनता से सीधा संवाद में बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से लोगों की समस्याएं सुनी और कार्रवाई के निर्देश दिये.
