Crime NewsJharkhand NewsSlider

रामगढ़ में 13 पुलिस पदाधिकारी का हुआ तबादला, एसपी के आदेश पर जारी की गयी सूची

रामगढ़.  रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने जिले में 13 पुलिस पदाधिकारी का तबादला कर दिया है. उन्होंने पांच थानों के पदाधिकारी को भी बदल दिया है.
रविवार को एसपी ने इसकी सूची भी जारी कर दी है. सूची के अनुसार वेस्ट बोकारो में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार को वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी, पुलिस केंद्र में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश पासवान को मांडू थाना प्रभारी, रजरप्पा थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मो नौशाद को कुज्जू ओपी प्रभारी, गोला थाने में पदस्थापित ब्रह्मवत कुमार को भदानीनगर ओपी प्रभारी, बरकाकाना ओपी में पदस्थापित विकास आर्यन को बरलांगा थाना प्रभारी बनाया गया है.

इसके अलावा वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद कुमार, मांडू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, कुज्जू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे को एसपी कार्यालय में पदस्थापित कर दिया गया है. बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह को लाइन क्लोज किया गया है. दो सब इंस्पेक्टर जॉनी कुमार और सुरेश उरांव को रामगढ़ थाना में पदस्थापित किया गया है. एएसआई मो शाहनवाज खान को कुजू ओपी से बरकाकाना ओपी भेजा गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now