
Jamshedpur : रेल पटरियों की मरम्मत और अन्य कार्यों के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल में 11 अक्टूबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक 16 यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. दक्षिण-पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने इसकी अधिसूचना जारी की है.
राउरकेला से कासबहाल और बंडामुंडा ए केबिन से राउरकेला स्टेशनों के बीच अप और डाउन लाइन की मरम्मत टीआरटी मशीनों से की जाएगी. हर मंगलवार और शनिवार को सुबह 5 :30 बजे से मेगा ब्लॉक लगेगा. इससे साउथ बिहार एक्सप्रेस, इतवारी-टाटा एक्सप्रेस, राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी या रूट बदला जाएगा. यात्रियों को असुविधा हो सकती है.

पूरी तरह रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
- 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस : 14, 21, 28 नवंबर और 5, 12 दिसंबर.
- 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस : 15, 22, 29 नवंबर और 6, 13 दिसंबर.
- 18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस : 11 अक्टूबर से 20 जनवरी के बीच कई तारीखें.
- 18175/18176 हटिया-झारसुगुडा-हटिया एक्सप्रेस : 11 अक्टूबर से 20 जनवरी के बीच.
- 68029/68030 राउरकेला-झारसुगुडा मेमू : 11 अक्टूबर से 16 दिसंबर.
- 68043/68044 टाटा-राउरकेला मेमू : 20 दिसंबर से 20 जनवरी.
- 18125/18126 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस : 11 अक्टूबर से 13 दिसंबर.
- 18107/18108 राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस : 14 अक्टूबर से 16 दिसंबर.
- 58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर : 20 दिसंबर से 20 जनवरी.
- 58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर : 21 दिसंबर से 21 जनवरी.
शॉर्ट टर्मिनेशन और ओरिजिनेशन
- 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस : कुछ दिनों तक राउरकेला तक सीमित.
- 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस : राउरकेला से शुरू.
- इस्पात एक्सप्रेस (22861/22862/12871/12872) : कई तारीखों पर टाटानगर, राउरकेला या झारसुगुडा तक.
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें - 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस और 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस : टाटानगर के बजाय झारसुगुडा, संबलपुर सिटी, कटक होकर.
- 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस : कुछ दिनों तक टाटानगर के बजाय कांड्रा और सीनी स्टेशन होकर दुर्ग.



